गंगोत्री हाईवे पर पलटा कांवड़ियों से भरा ट्रक, कई घायल
मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ, पुलिस और बचाव दल, रेस्क्यू जारी

Raod Accident in Jajal : टिहरी। ऋषिकेश से चंबा की ओर जा रहा कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक गंगोत्री हाईवे पर जाजल ताछला के पास पलट गया। हादसे में कई कावंड़ यात्रियों के घायल होने की सूचना है। मौके पर बचाव दलों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गंभीर घायलों को नरेंद्रनगर और एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है।
शुरूआती जानकारी के अनुसार थाना नरेंद्ररनगर के अंतर्गत कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक चंबा की ओर जाते समय ताछला के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में 15 से 17 लोग सवार थे।
मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे के दौरान ट्रक से छिटके कावंड़ यात्रियों को निकालकर बचाव दलों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में उपचार के लिए भेजा। जहां से गंभीर घायलों को नरेंद्रनगर और एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है।