ऋषिकेश। रोटरी क्लब ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाली 21 खेल प्रतिभाओं को ‘ऋषिकेश गौरव सम्मान’ से नवाजा। अतिथियों ने खेल प्रतिभाओं को क्षेत्र का गौरव बताया।
शुक्रवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में सम्मान समारोह का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आरके भारद्वाज और सचिव विशाल तायल ने किया। राकेश अग्रवाल ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी ऋषिकेश के युवा अपनी पहचान स्थापित कर रहे हैं। क्लब ऐसी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में हरसंभव मदद करेगा।
विशाल तायल ने कहा क्लब आने वाले दिनों में भी खेल प्रतिभाओ के प्रोत्साहन के लिए चरणबद्ध तरीके से काम करेगा। कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन डॉ. राजे नेगी ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र के 21 खिलाड़ियों को शॉल और सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
समारोह में क्लब के असिस्टेंट गवर्नर राजीव गर्ग, सचिव प्रतीक अग्रवाल, डॉ. हरिओम प्रसाद, डॉ. राजेंद्र गर्ग, डॉ. डीके श्रीवास्तव, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. रवि कौशल डॉ. संदीप रैना. संजय अग्रवाल, मेहरबान सिंह बिष्ट, मनीष राजपूत आदि मौजूद थे।
इन्हें मिला ‘ऋषिकेश गौरव सम्मान’
प्रतीक यादव, राजेश चंद्र भट्ट, दिनेश चंद्र पैन्यूली, शेर सिंह थापा, अभिषेक रांगड़, डॉ. कुलभूषण दिवेद्वी, कुलबीर सिंह, पूजा गुसाईं, निशा मिश्रा, प्रिया धाकड़, राजेंद्र गुप्ता, शिवानी गुप्ता, साक्षी चौहान, नीरजा गोयल, मनन डोगरा, योगाचार्य भारती, विकास वर्मा, पिंकी पयाल, नागेश राजपूत, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, जितेंद्र सिंह बिष्ट