Ankita Murder Case: ऋषिकेश। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जनता में रोष कम नहीं हो रहा। ग्रामसभा श्यामपुर और खदरी खड़कमाफ की महिलाओं ने जुलूस प्रदर्शन के जरिए अपने गुस्से का इजहार किया। उन्होंने अंकिता के हत्यारों को जल्द सजा दिलाने की मांग भी उठाई।
पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या से उपजे आक्रोश का असर हर तरफ और हर समाज पर दिख रहा है। खासतौर से बेटियों की सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हैं। ग्रामसभा श्यामपुर और खदरी खड़कमाफ की दर्जनों महिलाओं ने भी खदरी पंचायत भवन से हरिद्वार बाईपास स्थित पुलिस चौकी तक जुलूस प्रदर्शन किया।
जुलूस प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपने हाथों में ‘जस्टिस फॉर अंकिता’ लिखी तख्तियां ली हुई थी। उनका कहना था कि अंकिता के हत्यारों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। महिलाओं से सरकार से अंकिता के कातिलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
प्रदर्शन में बीना भट्ट, अर्चना भटट, मीना पवांर, ममता राणा, मंजू गुसाईं, चांदनी नेगी, रजनी रतूड़ी, छाया नेगी आदि शामिल थे।