उत्तराखंडयात्रा-पर्यटन

मसूरी से हिमालय दर्शन हेलिकॉप्टर सेवा विधिवत शुरू

पर्यटन विकास की दिशा में लगार आगे बढ़ रही हमारी सरकारः सतपाल महाराज

देहरादून। सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने आज जार्ज एवरेस्ट मसूरी से हिमालय दर्शन हेलिकॉप्टर सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। कहा कि इस सेवा के जरिए सैलानी हिमालय के साथ ही उत्तराखंडए के नैसर्गिक सौंदर्य को भी देख सकेंगे।


सोमवार को मसूरी स्थित जार्ज एवरेस्ट पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हिमालय दर्शन हेलिकॉप्टर सेवा के शुभारंभ पर कहा कि हमारी सरकार पर्यटन विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। हेलीकॉप्टर से हिमालय दर्शन सेवा इसी की एक कड़ी है। कहा कि पर्यटक इस सेवा के माध्यम से हिमालय की ऊंची चोटियों और उत्तराखंड के अलौकिक सौंदर्य को निहार सकेंगे।


महाराज ने कहा कि हम देश विदेश तक यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग यहां आकर इस सेवा का उपयोग कर आनंद उठाएं। कहा कि इससे जहां देश दुनिया से सैलानियों की संख्या बढ़ेगी, वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। जो कि स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा होगा।

उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में महान सर्वेयर जॉर्ज एवरेस्ट की याद में एक संग्रहालय बनाया जा रहा है। इसके अलावा भारतीय कार्टोग्राफी के पुरोधा पंडित नैन सिंह रावत और राधानाथ सिकदर की प्रतिमाएं भी स्थापित की जा रही है। उनके जीवन से संबंधित उपलब्धियों को भी सैलानी इस संग्रहालय में देख और पढ़ सकेंगे।


उन्होंने यह भी बताया किएयर स्पोर्टस से जुड़ी अन्य कई आकर्षक गतिविधियां भी यहां शुरू की जा रही है। पर्यटन विभाग ने ट्रायल के लिए एक प्रतिष्ठित कंपनी से अनुबंध भी किया है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हमने इसकी शुरुआत की है।


इस अवसर पर मनीष सैनी सीओओ राजस एरो स्पोर्ट्स, मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, मंडल महामंत्री कुशाल राणा, मंडल उपाध्यक्ष अमित भट्ट, सभासद अरविंद सेमवाल, मदन मोहन शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी देहरादून जसपाल चौहान, सतीश नौटियाल, बादल प्रकाश, अभिलाश राणा, आशुतोष कोठारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button