मां कामाख्या से मांगा कोरोना के अंत का वरदान
स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने परिवार समेत किए शक्तिपीठ के दर्शन

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आसाम दौरे के दौरान विश्वप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या मंदिर में देवी के दर्शन किए। उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश और देश की खुशहाली और कोरोना के अंत की कामना की। इसबीच उन्होंने आसाम के स्पीकर विस्वजीत दैमरी और गोल्ड मैडलिस्ट एथलीट हिमादास से भी शिष्टाचार भेंट की।
दो दिवसीय प्रवास के दौरान स्पीकर अग्रवाल ने गुवाहाटी स्थित मां कामाख्या मंदिर में मां भगवती के महामुद्रा स्वरूप के परिवार सहित दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ पूजा अर्चना भी की। वह यहां पत्नी, बेटे और बेटी के साथ गए हैं।
विस अध्यक्ष ने कहा कि नीलांचल पर्वत पर स्थित कामाख्या मंदिर मां सती के 51 शक्तिपीठों में से एक और मुख्य शक्तिपीठ है। यहां मान्यता है कि भगवती के दर्शन से हर इच्छा पूरी होती है। उन्होंने देश से कोराना के अंत के अलावा प्रदेश की सुख, समृद्धि की कामना भी की। उन्हें देवी के दर्शन से शांति, शक्ति और संतुष्टि प्राप्त हुई।
इसबीच उन्होंने आसाम के स्पीकर विस्वजीत दैमरी से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट किया। मौके पर आसाम के वित्त मंत्री, वन मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। वहीं अग्रवाल ने आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल विजेता और विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में 20 दिन में 5 गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय एथलीट हिमा दास से मुलाकात कर उन्हें भी राज्य की तरफ से प्रतीक चिह्न भेंट दिया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।