उत्तराखंडचारधामयात्रा-पर्यटन

Hope: … तो अब हट जाएगा चारों धामों से प्रतिबंध

सीएम बोले- सरकार रास्ता निकालने का कर रही प्रयास

देहरादून। चारधाम यात्रा पर लगा ग्रहण शायद अब हट जाएगा। सीएम ने एक दिन पहले श्रीनगर में इस बात के संकेत दिए हैं। कहा कि मामला हाईकोर्ट में है, लेकिन सरकार इस दिशा में विचार कर रही है।

कोविड-19 के प्रकोप के कारण उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारों तीर्थस्थल बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा के दो सीजन बर्बाद हो गए। जिसका खामियाजा अब तक यात्रा से जुड़े तमाम वर्ग भुगत रहे हैं। हरिद्वार से लेकर चारां धामों तक जिनकी आजीविका इस यात्रा पर निर्भर है वे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। वर्ष 2020 में तो सरकार ने 1 जुलाई से कुछ प्रतिबंधों के साथ यात्रा को खोल दिया था। लेकिन इसवर्ष शुरूआत से ही इसपर रोक है। केवल स्थानीय लोगों को ही वहां जाने की सीमित अनुमति मिली है। उसमें भी वह लोग मंदिरों में दर्शनों के लिए प्रवेश नहीं कर सकते हैं।

यही कारण है कि पिछले कुछ महीनों से खासकर बदरीनाथ और केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित, हकहकूकधारी, पंडा समाज और व्यापारी वर्ग आंदोलित है। चार दिन पहले ही बदरीनाथ में संत धर्मराज भारती ‘मौनी बाबा’ ने यात्रा और मंदिर में प्रवेश से रोक हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। शुक्रवार को चेकअप के दौरान उनके स्वास्थ्य में गिरावट की खबर है। ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का श्रीनगर में दिया गया बयान आम लोगों के लिए सुकून भरा है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जन आशीर्वाद रैली के दौरान कहा कि चारधाम यात्रा के रुकने से इन क्षेत्रों का जनजीवन प्रभावित है। मामला कोर्ट में होने से फैसला नहीं हो पा रहा है। लेकिन अब सरकार जल्द ही इसका रास्ता निकालेगी। जिसके बाद अब लोगों में चारधाम यात्रा को लेकर कुछ उम्मीद जगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button