उत्तराखंड परिवर्तन की राह पर बढ़ रहा आगे
हरिपुरकलां में राजीवनयन का स्वागत, भेंट किए फूल और रुद्राक्ष की माला

ऋषिकेश। हरिपुरकलां में पर्यावरणविद् स्वः सुंदरलाल बहुगुणा के ज्येष्ठ पुत्र वरिष्ठ पत्रकार राजीवनयन बहुगुणा का स्वागत किया गया। इस दौरान बहुगुणा ने कहा कि राज्य निर्माण के सपनों के अधूरे रहने पर उत्तराखंड परिवर्तन की राह पर है।
शुक्रवार को हरिपुरकला पहुंचने पर महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी महाराज और आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी राजे सिह नेगी ने राजीव नयन बहुगुणा का पुष्पगुच्छ और रुद्राक्ष की माला प्रदान कर अभिनंदन किया।
इसबीच राजीवनयन ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है। कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण जिन सपनों और अपेक्षाओं के लिए किया गया, दो दशक बाद भी वे अधूरे हैं। जिसके चलते राज्य आंदोलनकारियों समेत मातशक्ति और युवा नए विकल्प की तलाश में हैं।
वहीं, डॉ. नेगी ने कहा कि विश्वविख्यात पर्यावरणविद् स्व. सुंदरलाल बहुगुणा के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर ही उन्होंने जनसेवा के साथ पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प लिया था।
इस मौके पर समाजसेवी सच्चिदानंद पोखरियाल, यमन डबराल, विक्रांत भारद्वाज, मनमोहन नेगी, प्रभात झा, किशन लाल, अश्वनी सिंह आदि मौजूद रहे।