देहरादून। रक्षाबंधन के दिन इसवर्ष भी महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सफर के लिए किराया नहीं चुकाना होगा। सीएम के निर्देश पर शासन ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
सचिव उत्तराखंड शासन अरविंद सिंह ह्यांकी द्वारा जारी आदेश मे बताया गया कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी रक्षाबन्धन के दिन राज्य की महिलाओं को प्रदेशभर में उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के किराये में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी।
प्रबंध निदेशक परिवहन निगम से कहा गया है कि रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को किराए में छूट के साथ यात्रा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बताया कि इस मद में आने वाले खर्च को शासन वहन करेगा।