उत्तराखंड

Uttarakhand: बैकडोर भर्ती वाले कर्मचारियों को झटका

हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सही ठहराया विधानसभा का फैसला

Uttarakhand Assembly Backdoor Recruitment: उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में बर्खास्त कार्मिकों की बहाली के रास्ते बंद होते जा रहे हैं। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सिंगल बेंच के बहाली के निर्णय के बरक्स विधानसभा सचिवालय के फैसले को सही ठहराया है। इस मामले में स्पीकर ऋतु खुडूरी भूषण ने भी कहा कि सरकार अपने फैसले पर अडिग हैं।



बता दें कि विधानसभा में पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में हुई तदर्थ नियुक्तियों को रद्द किए जाने के बाद बाहर हुए 228 कर्मचारी हाईकोर्ट गए। जहां हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने विधानसभा सचिवालय के आदेश पर रोक लगा दी थी। इससे सरकार की भी खासी किरकिरी हुई।


इसके बाद विधानसभा की ओर से हाईकोर्ट की डबल बेंच में विशेष अपील दायर की गई। जिस पर सुनवाई करते हुए डबल बेंच ने विधानसभा सचिवालय के फैसले को सही ठहराया है। इसके बाद अब बर्खास्त कर्मचारियों के सामने संकट पैदा हो गया है।


इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण का कहना है कि तदर्थ नियुक्तियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि वह लोग सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला भी करते हैं तो भी सरकार का यह फैसला अटल रहने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button