Politics Uttarakhand: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने आज उत्तराखंड की सियासत में भूचाल ला दिया। इसमें भाजपा के 20 विधायकों तोड़कर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कांग्रेस के साथ सरकान बनाने की बात कही गई है। हालांकि टीएसआर ने दो टूक शब्दों में इसे अफवाह और उन्हें बदनाम करने का षडयंत्र बताया है।
बता दें कि वीडियो न्यूज स्टाइल में आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से जुड़ा एक वीडियो आज सुबह से ही सोशल मीडिया में वायरल होता रहा। जिसके चलते सियासी गलियारों में चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया। रावत ने मीडिया से बातचीत में इस तरह के दावों को सिरे से न सिर्फ खारिज किया, बल्कि षडयंत्र बताते हुए जांच पर विचार करने की बात भी कही।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक वह भाजपा के समर्पित सिपाही थे और हैं। कहा कि यह उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश है। जिससे किसी न किसी का संरक्षण मिल रहा है। बताया कि पहले भी उनके विरूद्ध ऐसा ही दुष्प्रचार किया गया था। कोई सोच भी कैसे सकता है?
रावत ने कहा कि ऐसी खबरों को गंभीरता से लेने के साथ ही साजिश में शामिल लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।