Crime: नाबालिग के अपहरण के मामले में दो युवक गिरफ्तार
Minor Kidnapping Case: रायवाला/ऋषिकेश। पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में दो युवकों को काशीपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपी अपहरण के मामले में नामजद थे।
रायवाला पुलिस के मुताबिक 28 जून को गौहरीमाफी निवासी एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग बेटी के अपहरण के मामले में नामजद तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया था कि नयन पुत्र संजय निवासी अज्ञात उनकी नाबालिग बेटी को जबरन अगवा कर ले गया है। जिसपर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
बताया कि मामले की जांच के लिए बनाई टीम को अपरहकर्ताओं के काशीपुर जिला उधमसिंह नगर में होने की जानकारी मिली। टीम ने 18 अगस्त को मुखबिर की बताई लोकेशन पर दबिश दी। इस दौरान मुरादाबाद मार्ग पर दो युवक मिले, जिन्होंने बातचीत में अपना नाम नयन और हन्नी कश्यप बताया।
पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने नयन (20) पुत्र संजय निवासी मोहल्लागंज, घासमंडी, और हन्नी कश्यप (19) पुत्र सुखदेव कश्यप निवासी ग्राम मोहल्ला बासफोडान दोनों काशीपुर, उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ रायवाला थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र पुजारी ने बताया पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को काशीपुर से गिरफ्तार के बाद न्यायालय मे पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लक्ष्मी जोशी, कांस्टेबल दिनेश महर और गीता शर्मा शामिल थे।