उत्तराखंडसियासत

Politics: अस्थिर ‘पत्थरों’ पर ‘हरी घास’ उगाने की चुनौती

लंबे अरसे तक राजनीतिक परिदृश्य से दूर पूर्व सीएम विजय बहुगुणा की अचानक सक्रियता के मायने तलाशे जाने लगे हैं। बहुगुणा ने अपने आगमन को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली और मिशन 2022 से जोड़ा, तो पूर्व सीएम हरीश रावत ने ‘राजनीतिक रोजगार मिलने’ की बात कह कर तंज किया। मगर, जिस तरह से वह आते ही बागी कांग्रेसियों और उसके बाद सीएम से मिले उससे साफ है कि मामला कुछ अलग है। क्योंकि नाराज बताए जा रहे हरक सिंह तो शायद उनकी समझाने में नहीं आ रहे हैं। उनका खुद यह कहना कि कुछ नाराजगी होती है, से भी अनुमान है कि डैमेज कंट्रोल के उद्देश्य से ही हाइकमान द्वारा उन्हें उत्तराखंड भेजा गया है।

दरअसल, आम चुनाव करीब आते ही भाजपा से लेकर कांग्रेस के भीतर उठापटक का दौर जारी है। हाल में भाजपा ने तीन तो कांग्रेस ने दो विधायकों को अपने पाले खींचा। लेकिन बड़ा मुद्दा काबीना मंत्री हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ ही बने। दोनों की भाजपा में असहजता की खूब चर्चा हैं। लगातार फ्लैश हो रहे उनके बयान भी ऐसा ही संकेत दे रहे हैं। हालांकि उनकी तरफ से खुलकर अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है।

दूसरी तरफ जब से बागियों की घर वापसी पर पूर्व सीएम हरीश रावत के सुर अब बदले। हरक सिंह और उनके बीच टेलीफोनी दौर चले। आपदा के बहाने ‘सांप-नवेले’ की कहावत सियासत में आई, तो इससे भी कयास लगे कि अब हरक सिंह समेत इच्छुक बागियों के लिए कांग्रेस में कोई बैरिकेड नहीं है।

इसबीच पहले प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरक सिंह ने ब्रेकफास्ट और लंच पॉलीटिक्स का सहारा लिया, और अब विजय बहुगुणा की औचक इंट्री की सिक्वेंस बता रही है कि ‘हनक’ का असर भाजपा हाईकमान पर भी है। शायद इसीलिए आम चुनाव से पहले सब कुछ शॉर्टआउट करने के लिए बहुगुणा को बतौर ‘दूत’ भेजा गया।

हालांकि बहुगुणा का एक और बयान कि अब वह उत्तराखंड की राजनीति में आगे सक्रिय नजर आएंगे, से सियासी जानकार यह भी मानकर चल रहे हैं कि बागियों को रोकना जितना भाजपा के लिए जरूरी है, उतना ही उनकी राजनीतिक भविष्य के लिए भी है। लिहाजा, क्या अस्थिर ‘पत्थरों’ को स्थिर कर उनपर अपनी चाह के अनुरूप ‘हरी घास’ उगा पाएंगे या नहीं, उत्तराखंड की सियासत में इसपर अब सबकी नजर टिकी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button