
रायवाला (शिखर हिमालय)। टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित परिवारों को रायवाला में बसाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ग्रामसभा स्थित पुनर्वास विभाग की 105 एकड़ भूमि की भौतिक नापजोख की जा रही है। शुक्रवार को तहसील और सिंचाई विभाग पुनर्वास खंड की संयुक्त टीम ने जमीन की नापजोख की।
बताते चलें कि रायवाला में सिंचाई विभाग के पुनर्वास खंड को सरकार द्वारा पहले से ही 105 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। विभागीय उदासीनता के कारण इस जमीन में काफी बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण हुआ है। वहीं इस भूमि के एक हिस्सा लगभग 47.75 एकड़ जमीन का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इसको लेकर विभाग ने वैकल्पिक रास्ता निकाला है। फिलहाल विवादित भूमि के 47.75 एकड़ हिस्से को छोड़कर शेष 57.25 एकड़ पर विस्थापित परिवारों को बसाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
नायब तहसीलदार टिहरी बांध परियोजना पुनर्वास खंड और उपराजस्व अधिकारी इन्द्रमोहन रूपायण ने बताया कि यह भूमि टिहरी बांध प्रभावित उन परिवारों को दी जानी है, जिनका वहां से विस्थापन होना है। भूमि नापजोख के बाद बाँध से प्रभावित परिवारों को बसाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस दौरान ऋषिकेश तहसील के राजस्व निरीक्षक अब्दुल हाफ़िज़, पुनर्वास खंड के अपर सहायक अभियंता महेन्द्र सिंह, इन्द्रमोहन वैष्णव, राजस्व उपनिरीक्षक रिज़वान हसन, उपप्रधान जयानन्द डिमरी, प्रकाश डिमरी, प्रदीप आर्य, दिनेश कालूड़ा आदि मौजूद थे।