मंत्रियों के आवास पर तीर्थपुरोहितों का ‘विरोधासन’

देहरादून। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लेकर विरोध के स्वर फिर से तेज हो गए हैं। तीर्थ पुरोहितों ने सरकार पर उनसे किए वायदे को भूलने का आरोप लगाया है। मंगलवार को तीर्थ पुरोहित ने मंत्रियों के आवास पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ ने काबीना मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के सामने शीर्षासन कर विरोध जताया।
मंगलवार को कृषि मंत्री एवं शासकी प्रवक्ता सुबोध उनियाल के आवास के बाहर तीर्थ पुरोहितो ने धरना दिया। कुछ तीर्थ पुरोहितों ने शीर्षासन कर अपना विरोध दर्ज कराया है। इसबीच तीर्थ पुरोहित काबीना मंत्री विशन सिहं चुफाल से भी मिले।
उनका कहना है कि सरकार अपने वायदे को भूल चुकी है। सरकार ने उनसे 31 अक्टूबर तक का समय मांगा था, बावजूद अभी तक देवस्थानम एक्ट को समाप्त नहीं किया गया है। उन्हें देहरादून आकर मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ रहा है। कहा कि सरकार नहीं चेती तो आंदोलन को इससे भी उग्र किया जाएगा।
बता दें कि सोमवार को गांधी रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत की बैठक में मंत्री के आवासों को घेरने का निर्णय लिया गया था।
बताया कि प्रस्ताव पारित होने के दो साल पूरे होने के दिन 27 नवंबर को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसदिन गांधी पार्क से सचिवालय तक आक्रोश रैली निकाली जाएगी।