
काशीपुर। उत्तराखंड की सत्ता को हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज चौथी गारंटी के तौर पर एक बड़ा ऐलान किया। कहा कि सरकार बनने पर 18 साल से अधिक उम्र ही हर महिला के बैंक खाते में प्रत्येक महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे। अपील की कि आपने 10-10 साल बीजेपी और कांग्रेस को दिया, 5 साल आम आदमी पार्टी को भी देकर देखो।
उत्तराखंड के पांचवें सियासी दौरे पर काशीपुर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की चौथी गारंटी आधी आबादी यानि महिलाओं को समर्पित की। कहा कि कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो राज्य में 18 साल से अधिक आयु की प्रत्येक महिला के खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे।
केजरीवाल ने प्रतिद्वंदी पार्टियों पर कहा कि देखना उनके इस ऐलान के बाद शाम से ही गालियां शुरू हो जाएंगी। कहेंगे कहां से आएगा इसके लिए पैसा? उसका जवाब मैं बता हूं। कहा उत्तराखंड का कुल बजट 55000 रुपये करोड़ है। भ्रच्टाचार के चलते जिसमे से करीब 11000 रुपये करोड़ नेताओं के जेब में चले जाते हैं। वह इन्हें स्विच बैंक में जमा करते हैं। हम इस भ्रष्टाचार को रोकेंगे। पैसा स्विस बैंक में जाने से रोकेंगे। जब हम 11000 रुपये बचाएंगे, तो उसमें से 3000 रुपये करोड़ महिलाओं को दे ही सकते हैं।
काशीपुर दौरे में केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि दोनों ने 10-10 साल राज किया, लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला। जब हम जनता को लाभ देना चाहते हैं तो इन्हें परेशानी होने लगती है। ये चाहते है कि सब कुछ सिर्फ हम खाएं, जनता को कुछ न मिले। कहा कि हमें 5 साल का मौका दो, काम नहीं किया, तो 5 साल बाद भगा देना। दिल्ली में हमने जो भी वायदे किए थे, एक-एक वायदा पूरा किया।
बता दें कि केजरीवाल इससे पहले अपने चार दौरों में फ्री बिजली, युवाओं को रोजगार या 5000 रुपये भत्ता, बुजुर्गों को निःशुल्क तीर्थयात्रा की तीन गारंटी घोषित कर चुके हैं। आज मौके पर आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल, आप के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया, उमा सिसौदिया आदि मौजूद थे।