चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी को आखिर ‘बलिदान’ देने का इनाम मिल गया। धामी सरकार ने गहतोड़ी को वन विकास निगम का अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। जो कि मंत्री स्तर का पद होगा।
बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के खटीमा विधानसभा से हारने के बाद चंपावत के तत्कालीन निर्वाचित विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की बात कही थी। पार्टी में उनके प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद गहतोड़ी ने विस की सदस्यता से इस्तीफा दिया।
तभी माना जा रहा था कि गहतोड़ी को इसके बलिदान के एवज में पार्टी और सरकार निश्चित ही कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी। राज्यसभा चुनाव के ऐलान के बाद उनके नाम की भी चर्चा रही। धामी के रिकॉर्ड मतों से चंपावत उपचुनाव जीतने के बाद अब गहतोड़ी को उनके त्याग का पुरस्कार दे दिया गया है।
धामी सरकार ने कैलाश चंद्र गहतोड़ी को वन विकास निगम के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है। उन्हें इस पद पर मंत्री स्तरीय दर्जे के साथ ही सभी सुविधाएं भी दी जाएंगी। इस बाबत मंत्रिपरिषद विभाग कार्यालय की ओर से संबंधित पत्र जारी किया गया है।