उत्तराखंडचुनावसियासत

‘हरदा’ को ईवीएम और पोस्टल बैलेट से ‘खेला’ की आशंका

बोले- इसपर कांग्रेस है सजग, लोकतंत्र के प्रहरी भी रखें नजर

Uttarakhand Election 2022: दो दिन पहले उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी के प्रत्याशियों और जिलाध्यक्षों को ईवीएम की निगरानी को लेकर ताकीद की थी, और आज पूर्व सीएम हरीश रावत का इससे एक कदम आगे का बयान आ गया। उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ और पोस्टल बैलेट बदलने की आशंका जाहिर की है। जिसके चलते मतदान के बाद की सियासत गर्म हो गई है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने मतदान के बाद भी लालकुआं क्षेत्र में डटे हुए हैं। हर दिन विधानसभा के किसी न किसी हिस्से में पहुंचकर कार्यकर्ताओं, आमजन से मिलकर चुनावी माहौल का अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इस सक्रियता के बीच उनके बयान भी हर दिन सुर्खियां बन रहे हैं। आज उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त की।

हरदा का कहना है कि वह अब तक प्रदेशभर से आंकड़ों को जुटा चुके हैं। जो फीडबैक मिला है, उसके अनुसार भाजपा हार रही है। भाजपा को भी इसका अहसास हो गया है। भाजपा बेहद डरी हुई है। जिसके चलते अब भाजपा ईवीएम और पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ कर सकती है। ईवीएम और पोस्टल बैलेट को बदला भी जा सकता है। यह भी कि भाजपा के राज में सब कुछ मुमकिन है।

पूर्व सीएम रावत ने लोकतंत्र के प्रहरियों और कार्यकर्ताओं से नजर बनाए रखने की अपील की है। कहा कि कांग्रेस भी इस मामले में सजग है। मीडिया के बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस को बहुमत से अधिक सीटें मिलने का दावा भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button