
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सियासत में भाजपा (BJP) नेताओं के निशाने पर सिर्फ हरीश रावत (Harish Rawat) हैं। कल जब पूर्व सीएम विजय बहुगुणा (Vijay Bahuguna) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) ने हरीश रावत की सीट बदलने पर तंज कसे, तो हरदा ने सोशल मीडिया के जरिए न सिर्फ जवाब दिया, बल्कि चातुर्य के साथ उनके बयानों को लालकुआ के प्रति गलत मनोवृत्ति से भी जोड़ डाला। जिसके भावनात्मक मायने समझे जा सकते हैं।
बकौल हरदा कि – भाजपा के नेता मेरा अपमान करते-करते लालकुआं (Lalkua Assembly) के लिए भी गलत मनोवृति का परिचय दे रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और एक पूर्व मुख्यमंत्री का बयान है कि हरीश रावत राम-नगर से निकलकर कुएं में चले गए हैं।
मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं कि भाजपा के लोगों ये लालकुआं, अमृत कुंड है। इसी अमृत कुंड से हरीश रावत जिस अमृत को लेकर आएगा, वही अमृत लालकुआं के भी विकास को शीर्ष पर पहुंचाएगा और उत्तराखंड के विकास को भी गति देने का काम करेगा।
भाजपा के लोगों आपने 5 साल विकास को मारा है, उस विकास को फिर से खड़ा करने के लिए अमृत की ही जरूरत है और मैं उसी अमृत की तलाश में लालकुआं आया हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि लालकुआं की जनता-जनार्दन मेरी याचना व भक्ति मंथन को उससे लालकुआं की आकांक्षा को स्वीकार करेगी और अमृत का जो कलश मेरे हाथ में रखेगी, उससे मैं लालकुआं की जनाकांक्षा को पूरा करूंगा। उत्तराखंड की जन आकांक्षाओं को भी आगे बढ़ाऊंगा।