
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। धरती में कंपन महसूस होने पर लोगों भयभीत होकर अपने घरों से बाहर निकल आए। यह 10 दिन के भीतर भूकंप का झटका है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप रात 1 बजकर 9 मिनट पर महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि इसका असर उत्तरकाशी, ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून में भी महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह के करीब 10 किलोमीटर नीचे रहा।
खास बात यह कि उत्तराखंड में 10 दिन के भीतर ही 4 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये हल्के झटके किसी बड़े खतरे का संकेत भी हो सकते है। इससे पहले बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड को बेहद संवेदनशील जोन 5 और 4 में है। अति संवेदनशील जोन 5 में बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी जिले आते हैं। इसके अलावा नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार, चंपावत, पौड़ी और अल्मोड़ा जोन नंबर 4 में हैं।