
ऋषिकेश। कांग्रेस से जयेंद्र रमोला को टिकट मिलने पर उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। रमोला का नाम अधिकृत तौर पर घोषित होने के बाद देररात में ही समर्थकों ने आतिशबाजी से अपनी खुशी जाहिर की। वहीं सुबह उनके साथ कांग्रेसजनों ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर रमोला की जीत की प्रार्थना की।
इस दौरान रमोला के समर्थक नीरज शर्मा ने दावा किया कि ऋषिकेश विधानसभा में जयेंद्र रमोला की जीत के साथ ही कांग्रेस का 15 साल का सूखा खत्म हो जाएगा। कहा कि रमोला को मिला टिकट उनके द्वारा कांग्रेस के लिए वर्षों से जारी संघर्ष और काम का परिणाम है।
वहीं, प्रकाश रमोला ने कहा कि रमोला ने जमीनी स्तर पर कार्य किया है। उनकी स्वच्छ छवि और क्षेत्र के विकास के प्रति निष्ठा के चलते कांग्रेस ने उनपर विश्वास जताया है। हम गंगा मैया से उनकी जीत के कामना करते हैं। कहा कि इस सीट पर कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा।
इसबीच अन्य समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि 15 सालों में भाजपा विधायक द्वारा कोई विकास कार्य नहीं किया गया। अब उत्तराखंड के साथ ऋषिकेश में भी परिवर्तन की लहर है। क्षेत्र के युवा जयेंद्र के साथ हैं, उनकी जीत निश्चित है।
मौके पर ज्योति शर्मा, सुनील प्रभाकर, दीपक नेगी, अशोक नेगी, विपिन शर्मा, पंकज अरोड़ा, हैप्पी ग्वाड़ी, मनोज रावत, यशपाल चौहान, मदन कोठारी, राजू गौड़, अनुराग अग्रवाल, नवीन रमोला, हरीश दरगन, देवेंद्र राजपूत, विकी प्रजापति, जगमीत सिंह, शैलेश भंडारी, बूटा सिंह, राजेश सूद, मानवेंद्र भंडारी, राधेश्याम आदि मौजूद थे।