
हरिद्वार। बागवानी और तकनीकी विशेषज्ञता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए इसवर्ष लालढांग की बेटी श्रुति लखेड़ा को राज्यपाल की ओर से सम्मानित किया जाएगा। राजभवन में बसंतोत्सव के दौरान श्रुति को 5 मार्च को यह सम्मान दिया जाएगा।
रैबार संस्था की श्रुति लखेड़ा कई वर्षों से उत्तराखंड की खेती और उन्नत कृषि को लेकर प्रयासरत है। वह इस दिशा में किए जा रहे शोध आदि के निष्कर्षों को सरकार से लेकर कृषि संस्थानों के समक्ष रखती रही हैं। इसके अलावा श्रुति पिछले कई सालों से लालढांग क्षेत्र के आदिवासी लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने में भी जुटी हुई हैं। साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी उनके प्रयास जारी हैं।
श्रुति लखेड़ा के इन्हीं सामाजिक प्रयासों को जहां समाज से सराहना मिलती रही है, अब राजभवन से मिलने वाले सम्मान से उनके काम को निश्चित ही और भी बल मिलेगा। बताया कि राजभवन के अलावा श्रुति को इसी माह 10 मार्च से शुरू एक कार्यक्रम में भी नवाजा जाएगा।