
Aiims Newsh: ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा विभाग के हेल्पलाइन नंबर से अब विभाग में बेड की उपलब्धता भी जानी जा सकती है। ट्रामा विभाग का ये हेल्पलाइन नंबर यह नम्बर 24×7 काम करेगा।
बता दें कि बीते माह विश्व ट्रॉमा डे पर राज्यपाल ले. जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने एम्स में ट्रॉमा हेल्प लाइन नंबर 18001804278 का शुभारंभ किया था। जिसपर शुरूआत में सीमित जानकारियां ही उपलब्ध हो पा रही थी। अब इस नम्बर पर मरीज के इलाज से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं।
डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि ट्रामा हेल्पलाइन नंबर के 24 घंटे संचालन के लिए पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था की गई है। प्रयास है कि आपात स्थिति में सभी वांछित जानकारियां समय पर उपलब्ध कराई जाए। बताया कि इसके अलावा इस नंबर से मरीज की सर्जरी की डेट, ओपीडी से जुड़ी जानकारियां और विभाग के वार्ड में बेड की उपलब्धता भी जानी जा सकती है।