देहरादूनः हथियार लहराने पर DM ने किया लाइसेंस निलंबित

देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्रांतर्गत एटीएस कॉलोनी में दिवाली के दिन शस्त्र लहराने के मामले में जिलाधिकारी ने आरोपी का शस्त्र जब्त और उसका लाइसेंस निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, दीपावली के दिन आईटी पार्क के समीप एटीएस कॉलोनी में पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। विवाद के दौरान निवासी पुनीत अग्रवाल ने अपने लाइसेंसी शस्त्र को लहराया। इस घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया।
एसएसपी की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पुनीत अग्रवाल की यह हरकत लापरवाही पूर्ण पाई गई। जो कि लाइसेंस की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है। वहीं, एसएसपी ने शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति डीएम को भेजी थी। जिसका संज्ञान लेकर डीएम सविन बंसल ने शस्त्र जब्त कर लाइसेंस निलंबित कर दिया।
जिलाधिकारी कहा कि, कानून से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को चुनौती देगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



