Earthquake Today Uttarakhand: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धरती भूकंप से एक बार फिर से थर्रा उठी। जनपद में बीती देररात पौने दो बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 2.0 मापी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य के पर्वतीय हिस्सों में पिछले कुछ महीनों से भूकंप की हलचल लगातार जारी है। मंगलवार देररात जनपद पिथौरागढ़ में देररात 1 बजकर 45 मिनट पर पर अचानक से जमीन डोलती हुई महसूस हुई। जिसके चलते लोग अंघेरे में ही घरों से बाहर निकल आए। पिथौरागढ़ क्षेत्र में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.0 आंकी है। फिलहाल कहीं से किसी नुकसान ही सूचना सामने नहीं आई है।
बताते चलें कि भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड के संवेदनशील जोन में होने के चलते प्रदेश में पिछले दो महीनों में 14 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। बीते हफ्ते गुरुवार दोपहर में 2:24 बजे चमोली में 3.3 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। वहीं, 12 फरवरी की सुबह 5:03 बजे टिहरी गढ़वाल में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पिछले दो महीनोंम में 14 झटके महसूस किए गए, जबकि 130 से ज्यादा झटके ऐसे थे, जो सिर्फ सिस्मोग्राफ में ही दर्ज हुए।