उत्तराखंडसियासत

कर्नल कोठियाल ने दिया ‘आप’ को झटका, इस्तीफा

लोगों की भावनाओं को बनाया आधार, अगले कदम की चर्चाएं तेज

Resign Colonel Ajay Kothiyal: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के एक अहम झंडाबरदार कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अपने त्यागपत्र में उन्होंने इसे पूर्व सैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं के आधार पर लिया गया फैसला बताया है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लिखे त्यागपत्र में कर्नल कोठियाल ने कहा है कि मैं, 19 अप्रैल 2021 से आज 18 मई तक पार्टी का सदस्य रहा। पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र भेज रहा हूं।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मार्फत एक वर्ष पहले ही उत्तराखंड में दस्तक दी थी। पहले चुनाव में ही उन्होंने कर्नल अजय कोठियाल को सीएम का चेहरा बनाने के साथ ही उनके ही नेतृत्व में चुनाव लड़ा। कोठियाल स्वयं गंगोत्री सीट से चुनाव लड़े। हालांकि न प्रदेश में पार्टी को कोई सीट मिली और कोठियाल की स्वयं भी जमानत जब्त हुई। उन्हें गंगोत्री में सिर्फ 6,161 वोट ही मिले।

इस वर्ष उत्तराखंड विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aap) के मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तरकाशी जनपद की गंगोत्री विधानसाभ सीट से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में कर्नल कोठियाल अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे। उन्हें मात्र 6,161 वोट मिले थे। अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो उन्हें मात्र 10.33 वोट मिले थे।

विधानसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद कर्नल कोठियाल चर्चाओं से भी दूर हो चुके थे। जिसके चलते सियासी हलकों में तमाम तरह की चर्चाएं चल रही थी। जिसका नतीजा आज कर्नल कोठियाल के त्यागपत्र के रूप में सामने आया।

अब कर्नल कोठियाल का अगला कदम क्या होगा, इसको लेकर भी मीडिया में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि वह जल्द ही किसी नई पार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button