Road Accident: नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर एक बाइक के खाई में गिरने की खबर है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि दूसरे घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के पास बीती रात 11 बजे एक बाइक सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। बाइक पर दो युवक सवार थे, जिसमें से एक युवक सड़क से नीचे खाई में गिर गया। वहीं दूसरा युवक सड़क पर छिटक गया।
बताया गया कि दोनों केदारनाथ से दर्शन कर पानीपत हरियाणा लौट रहे थे। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मोके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि दूसरे घायल युवक का इलाज किया जा रहा है।
हादसे में मृतक की पहचान ललित (21) पुत्र लाजवेंद्र और घायल युवक की पहचान पवन (30) पुत्र जय सिंह दोनों पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना भेज दी है।