उत्तराखंडविविध

उत्तराखंड : पुलिस महकमे में हुए बंपर तबादले, देखें लिस्ट

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में आईपीएस अधिकारियों समेत कई अधिकारियों और प्रांतीय पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस लिहाज से जहां जिलों में कई कप्तान बदले गए हैं, वहीं कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

श्वेता चौबे को पुलिस अधीक्षक अपराध/कानून व्यवस्था व सर्तकता सेक्टर देहरादून की जगह पुलिस अधीक्षक चमोली के पद प् तैनात किया गया है। चमोली के एसपी यशवंत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी बनाया गया है। नवनीत सिंह को सेनानायक एसडीआरएफ के स्थान पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी का दायित्व दिया गया है। टिहरी की एसएसपी तृप्ति भट्ट को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना व सुरक्षा बनाया गया है।

प्रदीप कुमार राय को पुलिए अधीक्षक यातायात हरिद्वार से पुलिस अधीक्षक के पद पर उत्तरकाशी भेजा गया है। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी को सेनानायक 31वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में तैनात किया गया है। बनाया गया। निवेदिता कुकरेती को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना से पुलिस अधीक्षक कार्मिक बनाया गया है। पी रेणुका देवी को एसएसपी पौड़ी से पुलिस अधीक्षक अपराध व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ददन पाल को सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। मंजूनाथ टीसी को पुलिस अधीक्षक रेलवेज की जगह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा बनाया गया है। एसपी क्षेत्रीय हल्द्वानी प्रह्लाद नारायण मीणा को पुलिस अधीक्षक सीआईडी की जिम्मेदारी दी गई है।

एसपी उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा को सेनानायक एसडीआरएफ का दायित्व सौंपा गया है। एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल बनाया गया है। विशाखा अशोक भदाणे को सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से पुलिस अधीक्षक क्राइम व मुख्यालय देहरादून भेजा गया है। हिमांशु कुमार वर्मा को सहायक पुलिस अधीक्षक देहरादून से पुलिस अधीक्षक यातायात व क्राइम उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है।

उधर, प्रांतीय पुलिस सेवा में चंद्रमोहन को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर, हरबंस सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी में तैनात किया गया। जगदीश चंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व अपराध नैनीताल, मनोज कुमार कटियाल को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व अपराध हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई। कमलेश उपाध्याय को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून, प्रकाश चंद्र को उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय बनाया गया।

अरुणा भारती को अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी हरिद्वार, सुरजीत सिंह पवार को उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, प्रमोद कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई। हरीश वर्मा को उप सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, मिथिलेश कुमार सिंह को उप सेनानायक एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई। स्वतंत्र कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार और राजेश कुमार भट्ट को अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button