
देहरादून। राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। युवा अब प्रदेश में सरकारी पदों की भर्ती के लिए बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने इस बाबत शासनदेश जारी कर दिया है। अब युवाओं को 31 मार्च 2022 तक राज्य के अधीन भर्तियों के लिए शुल्क माफ होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 से राज्य के साथ ही युवाओं पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव के मद्देनजर पूर्व में भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क खत्म करने की घोषणा की थी। जिसके बाबत सरकार ने प्रदेश में 31 मार्च 2022 तक भर्ती से संबंधित आवेदन पत्रों के लिए अभ्यर्थियों से शुल्क नही लिए जाने का शासनादेश जारी कर दिया है। अब युवा राज्य के अधीन सेवाओं के लिए आवेदन बिना किसी शुल्क के कर सकते हैं।
अब उत्तराखंड लोकसेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड और राज्याधीन अन्य संस्थाओं की भर्तियों में आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।