
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। गांव गांव कांग्रेस कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने कृष्णानगर कालोनी में जागरूकता के उद्देश्य से प्रभातफेरी निकाली। इस दौरान लोगो को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के विचारों से अवगत कराया गया। वहीं, गौहरीमाफी में विचार गोष्ठी और रायवाला में बैठक आयोजित की गई।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर कांग्रेसजनों ने एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला की अगुवाई में गांव-गांव कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह कृष्णानगर कालोनी में प्रभातफेरी निकाली।
इस दौरान रमोला ने बताया कि कार्यक्रम के बाद आम लोगों को महापुरूषों के बलिदान और विचारों की जानकारी दी गई। वहीं, आज ग्रामसभा गौहरीमाफ़ी में गोष्ठी कर ग्रामीणों को सरकार की नीतियों से अवगत कराया। कहा कि भाजपा सरकार महान विभूतियों को भुलाने का काम कर रही है। कार्यक्रम सांय चार बजे ग्रामसभा रायवाला और हरिपुरकलां में बैठक के साथ पूरा हुआ।
प्रभात फेरी में विजेंद्र सिंह, सूरजपाल, रामबहादुर, रूपराम, कृष्णपाल, रामरति, शीतल, मायावती, विजय कुमार, राजकुमार, ऋषिपाल, सुरेंद्र, शेखर, पंकज, सुनील, रवि, आकाश, गौरव, अनिल, बाबूराम, जॉन, हरिओम, पंकज शुक्ला, महेश, शुभम, अजय, अनिल यादव, सुनीता, महेंद्र, शीशपाल, कुसुम, उषा देवी, काजल, नीति दास, सोना देवी, रजनी देवी, राजू, बबीता, सीमा, लक्ष्मी, गीता देवी, वीरपाल, मनोज, प्रीतिदेवी आदि शामिल रहे।