
Aryan Khan Arrested: गोवा जा रहे एक क्रूज (Cruise) पर छापामारी की कार्रवाई के दौरान बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan) समेत आठ लोगों को NCB ने हिरासत में लिया गया। जिनसे 16 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद NCB ने अधिकारिक तौर पर आर्यन और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार की रात NCB ने गुप्त सूचना के आधार पर गोवा जा रहे कॉर्डलिया क्रूज पर छापा मारा। इस दौरान क्रूज पर रेव पार्टी चल रही थी। टीम ने पार्टी के दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी ली तो उनमें से कुछ के पास ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थ बरामद हुए। जिन्हें उन्होंने अपने कपड़ों, पर्स और अंतःवस्त्रों में छुपा कर रखा था। पार्टी में महिलाएं भी शामिल थी।
इसके बाद एनसीबी के छापामार दस्ते ने आठ लोगों को शनिवार की रात ही हिरासत में ले लिया। इनमें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी शामिल था। बताया जा रहा है कि टीम ने वहां मौजूद लोगों से करीब 16 घंटे की लंबी पूछताछ की।
रविवार को लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने आर्यन के साथ दो अन्य अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को अधिकारिक तौर पर गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। उन्हें मेडिकल जांच के लिए मुंबई के जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया है। मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उधर, रेव पार्टी में शाहरुख खान के बेटे को हिरासत में लिए जाने के बाद बॉलीवुड में हड़कंप की स्थिति है। शाहरुख के दोस्त अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि आर्यन को वह जानते हैं, वह ऐसा हो ही नहीं सकता।