उत्तराखंडयुवारोजगार

उत्तराखंडः अगस्त-सितंबर में ‘अग्निवीरों’ की भर्ती रैली, देखें शेड्यूल

Agneeveer Rally in Uttarakhand: देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने कहा कि अगस्त व सितंबर महीनों में प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) रैलियों में प्रदेश सरकार की ओर से हर तरह से सहयोग किया जाएगा। इसके लिए जिलों में डीएम और पुलिस अधीक्षकों को नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

बृहस्पतिवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अध्यक्षता में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत अगस्त व सितंबर माह में प्रस्तावित भर्तियों को लेकर शासन के उच्चाधिकारियों, पुलिस और सेना के अधिकारियों की बैठक हुई। मुख्य सचिव ने मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित को भर्ती प्रक्रिया में सेना को हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में युवाओं को शामिल होने में कोई समस्या न हो, शासन प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सिंचाई विभाग को मानसून सीजन के कारण भर्ती स्थलों में वाटर लॉगिंग की स्थिति से निपटने के लिए वाटर सक्शन पंप की व्यवस्था के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने डीएम पुलिस अधीक्षकों को नोडल अधिकारी तैनात करने के अलावा रहने-खाने, शेल्टर, बिजली, पानी, सफाई और टॉयलेट्स की समुचित व्यवस्था करने को कहा। साथ ही एंबुलेंस, मेडिकल ऑफिसर की तैनाती को भी निर्देशित किया। परिवहन विभाग को बसों की पर्याप्त व्यवस्था के लिए भी कहा।

डॉ. संधु ने भर्ती को लेकर ठगी के संभावित प्रकरणों को रोकने के लिए पुलिस महानिदेशक को स्पेशल कैंपेन चलाने को कहा। उन्होंने भर्ती स्थल के आसपास कैमरों और सिविल इंटेलिजेंस से निगरानी कराने के निर्देश भी दिए।

जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने बताया कि उत्तराखंड में अगस्त व सितम्बर माह में आरंभ हो रही अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू है। युवा सेना की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं।

बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद वर्द्धन, डीजीपी अशोक कुमार, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरूगेशन, सचिव अरविंद सिंह ह्यांकि, विनोद कुमार सुमन के अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जनपदों के जिलाधिकारी और अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

यह है भर्ती शेड्यूल
– गढ़वाल रीजन के जनपदों के लिए 19 से 31 अगस्त तक कोटद्वार में भर्ती रैली।
– कुमाऊं रीजन में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए 20 से 31 अगस्त तक रानीखेत में भर्ती रैली।
– चम्पावत और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए 05 से 12 सितंबर तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली।

यहां करें पंजीकरण
www.joinindianarmy.nic.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button