
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाने के मामले में उत्तराखंड ने निर्धारित समय से पहले लक्ष्य पूरा किया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से दूसरी डोज समय पर लगवाने की अपील भी की है। कहा कि अनुमति मिलते ही 18 वर्ष से कम आयु वालों का वैक्सीनेशन भी शुरू कर दिया जाएगा।
सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता के दौरान सीएम धामी ने यह जानकारी दी। सीएम ने कहा कि केंद्र के निर्देशन में 16 जनवरी 2021 से जारी टीकाकरण लगातार जारी है। अभियान को बढ़ावा देने के लिए राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
बताया कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 77,29,466 पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना था। सबसे पहले हेल्थ केयर वकर्स, फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 से अधिक आयु के साथ गंभीर मरीजों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया। इसके बाद 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण शुरू हुआ।
उन्होंने बताया कि राज्य में 16 अक्टूबर तक 99.6 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर्स, 99.2 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 18 वर्ष से अधिक आयु के 96.1 प्रतिशत लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है। बताया कि वैक्सीनेशन के संबंध में प्रत्येक ग्रामसभा और वार्ड मेम्बर से उनके क्षेत्र में पहली डोज से संबंधित प्रमाणपत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।
बताया कि राज्य में द्वितीय डोज, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग, मानसिक रोग से ग्रसित और अन्य का टीकाकरण जारी रहेगा। इसबीच सीएम ने राज्य को समय पर और पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया।
प्रेसवार्ता में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डॉ. धनसिंह रावत, सांसद नरेश बंसल, अपर सचिव सोनिका, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा आदि मौजूद थे।