
- मतदाता सूची में पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस प्रवक्ता के नाम भी कटे
Uttarakhand Nikay Chuanv Update : देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह बना रहा। शाम चार बजे तक राज्य में 56.81 प्रतिशत वोटिंग हुई। प्रदेश के 13 जनपदों में शाम 04 बजे तक सबसे अधिक मतदान रुद्रप्रयाग जिले में हुआ है। जबकि इसके बाद उधमसिंह नगर और हरिद्वार दूसरे और तीसरे नबंर रहे जहां सबसे अधिक वोटिंग हुई।
बता दें कि गुरुवार को आज प्रदेश के 13 जिलों में कुल 100 नगर निकायों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया था। दोपहर तक मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा गया। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथों तक पहुंचे।
मतदान के शुरूआती दो घंटे में प्रदेश में 11.36 प्रतिशत वोटिंग हुई। जो कि मध्याह्न 12 बजे तक 25.70 प्रतिशत और अपराह्न दो बजे तक 42.19 प्रतिशत पहुंची। खबर लिखे जाने तक सभी निकायों के मतदान केंद्रों में शाम पांच बजे बाद भी लंबी लाइनें लगी हुई हैं।
उधर, प्रदेश में दिनभर जगह-जगह से मतदाता सूचियों में नाम कटने की खबरें आती रही। यहां तक कि देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं मिला। हरीश रावत ने नाम कटने पर क्षोभ प्रकट किया।
कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने महिलाओं के साथ लाइन में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं देहरादून में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज किशनपुर स्थित मतदान केन्द्र में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अपने पति पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी के साथ सुबह 11:30 बजे मतदान किया। इस दौरान उन्होंने भी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया।