
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीख और स्थान में फिर से बदलाव होने की संभावना है। गैरसैंण में अत्यधिक ठंड, आठ दिसंबर को अवकाश के अलावा संसदीय कार्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष का सुझाव के चलते ऐसा किया जा सकता है। हालांकि इसपर अभी अधिकारिक जानकारी आनी बाकी है।
उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीख पहले 29 व 30 अक्टूबर तय की गई थी। फिर सरकार ने अपने कार्यकाल का आखिरी सत्र गैरसैंण में कराने का निर्णय लिया। जिसके लिए 7 और 8 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई। इसमें फिर से संशोधन की संभावना बन रही है।
एक दिन पहले ही संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को सत्र देहरादून में कराने का सुझाव दिया था। जिसके बारे स्पीकर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत करा दिया है।
स्पीकर अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि शीतकालीन सत्र की तारीख आगे बढ़ सकती है। सत्र 9 व 10 दिसंबर को आहूत हो सकता है, लेकिन अभी स्थान को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। सरकार देहरादून अथवा गैरसैंण जहां भी चाहेगी सत्र आहूत करा लिया जाएगा।