अपराधउत्तराखंड

UKSSSC Paper Leak: सचिवालय में अपर निजी सचिव भी गिरफ्तार

UKSSSC Paper Leak: देहरादून। UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में एक और गिरफ्तारी हुई है। मामले की तफ्तीश में जुटी STF अब तक 16 लोगों की गिरफ्तार कर चुकी है।

शुक्रवार को STF ने सचिवालय में नियुक्त अपर निजी सचिव सूर्यप्रताप निवासी ग्राम निवाड़ मंडी जसपुर जनपद उधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया। मामले में संलिप्त होने के पुख्ता साक्ष्य मिलने पर अपर निजी सचिव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

एसटीएफ ने कुछ दिन पूर्व मुख्य आरोपी आउटसोर्स कंपनी RMS सॉल्यूशन के डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिषेक वर्मा को भी गिरफ्तार किया था। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के पेपर लीक मामले में STF लखनऊ के प्रिंटिंग प्रेस के डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिषेक वर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।

24 जुलाई को यूकेएसएसएससी में पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामले में जैसे-जैसे कड़ी जुड़ती गई, वैसे-वैसे गिरफ्तारियों का सिलसिला भी चलता रहा। एसटीएफ अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button