Breaking News: 12 इंस्पेक्टर और 17 एसआई का तबादला, देखें सूची
Uttarakhand Police: देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून दिलीप सिंह कुंवर (Dilip Singh Kunwar) ने जनपद में दरोगा और इंस्पेक्टरों के तबादलों की सूची जारी कर दी है। जिसमें 12 इंस्पेक्टर और 17 दरोगाओं के नाम शामिल हैं। इस फेरबदल को शुरूआत माना जा रहा है। आने वाले दिनों में ट्रांसफर प्रक्रिया के जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर द्वारा 11 अगस्त को जारी तबादला सूची में 12 इंस्पेक्टरों को उनके तैनात वाले स्थान से कैंट, विकासनगर, पटेलनगर, पुलिस कार्यालय, डोईवाला, सिटीजन सेल, नेहरु कॉलोनी, मसूरी और बसंत विहार भेजा गया है।
इसके अलावा 17 उपनिरीक्षकों को पुलिस कार्यालय, पटेलनगर, आईएसबीटी दून, रायपुर, धारा चौकी, जोगीवाला, नया गांव, सर्किट थाना, हरबर्टपुर, करनपुर, हाथीबड़कला, कोतवाली ऋषिकेश, कोतवाली नगर और मयूर विहार थाना ट्रांसफर किया गया है।