
रायवाला। पुलिस ने दो युवकों को नशे के इजेक्शन की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया। युवकों से 453 इजेक्शन बरामद किए गए। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया। दोनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
रायवाला पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर रात छिद्दरवाला चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसबीच नेपालीफार्म की ओर से आती एक स्विफ्ट कार चालक ने बैरियर से कार वापस मोड़ दी। शक होने पर पुलिस ने दौडकर उन्हें रोका। चेक करने पर दो युवकों से कुल 453 इजेक्शन बरामद हुए।
बताया कि थाना आरोपी मोहित आले (31) पुत्र हरि सिंह आले निवासी बहादुरपुर, सेलाकुई देहरादून से डाइजेपाम के 113 इंजेक्शन और ब्यूप्रेनोर्फिन के 100 इंजेक्शन मिले। जबकि पिछली सीट पर बैठे आरोपी शहनवाज (29) पुत्र लियाकत अली निवासी जनमपुर, सेलाकुई देहरादून से डाइजेपाम के 125 इंजेक्शन और ब्यूप्रेनोर्फिन के 115 इंजेक्शन बरामद हुए।
पुलिस ने जब युवकों से संबंधित लाइसेंस तलब किया तो वह नहीं दिखा पाए। जिसके बाद उन्हें अवैध नशीले इंजेक्शन रखने के आरोप में गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही वाहन यूके 07 बीवी 9421 स्विफ्ट डिज़ायर कार को सीज कर दिया गया।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी, चिंतामणि मैठाणी, कांस्टेबल दिनेश महर, प्रदीप गिरी, कुलदीप, प्रीतम, संदीप शामिल थे।