दुखदः द्वारीखाल में कार हादसा, तीन की मौत
दिल्ली से बेटे के साथ गांव जा रहे थे पति-पत्नी
सतपुली/कोटद्वार। द्वारीखाल में कार हादसे में पति-पत्नी और उनके 26 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर तीनों शवों को खाई से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन एसडीआरएफ को थाना सतपुली से गुमखाल के पास द्वारीखाल में एक कार संख्या- DL 10 CU 6560 के खाई में गिरने की की सूचना मिली। एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन तब तक कार सवार दंपत्ति और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि मृतक विनोद सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी-कुठारगांव पौड़ी गढ़वाल, पत्नी चंपा देवी उम्र 57 और बेटे गौरव 26 वर्ष के साथ दिल्ली से अपने गांव जा रहे थे। इस बीच द्वारीखाल में कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर खाई में गिर गई।
एसडीआरएफ ने खाई में उतरकर तीनों शवों को रोप व स्ट्रेचर की सहायता से खाई से निकाला। जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही के लिए तीनों शवों को पुलिस के सुपुर्द किया गया।