गोहरीमाफी प्रावि में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
रायवाला। गोहरीमाफी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्ष युवक का शव एक पेड़ पर लटका मिला। सूचना के बाद पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सूरज कुमार (25) पुत्र महेन्द्र सिंह ग्राम दिउली, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल अपनी बुआ के घर आया हुआ था। बुधवार सुबह राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर स्थित एक पेड़ पर छात्रों ने युवक का शरीर रस्सी पर झूलता देखा। उन्होंने प्रधानाध्यापिका को मामले की सूचना दी।
इसबीच मौके पर पंहुचे ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके से युवक का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है।
रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पेशे से ड्रावइव सूरज कुमार तीन चार दिन पहले अपनी बुआ के घर गोहरीमाफी आया था। मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत दे रहा है। लेकिन पुलिस ने घटना की सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है।