बीमारी से बचाव को डेंगू पर करें स्वच्छता का वार
स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन ने चलाया नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक में जागरूकता अभियान

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन ने ‘डेंगू पर वार’ नाम से नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक में अभियान शुरू किया। पहले दिन वार्ड चार में लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया गया।
शनिवार को फाउंडेशन ने नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता कार्यों के साथ ही डेंगू के विषय में जागरूकता अभियान के तहत वार्ड चार के गीतभावन नंबर छह और वानप्रस्थ आवासीय कालोनियों में लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया। ंबताया कि अपने आसपास पानी जमा न होने दे और और बच्चों को फुल बाजू के कपड़े पहनाकर रखे।
लोगों को बताया कि घरों के आसपास साफ सफाई के साथ पानी नहीं रुकने दें। रखें। रुके पानी में मच्छर पनपने से डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। गमलों में पानी बदलते रहें। मेनहोल, सेप्टिक टैंक, रुकी हुई नालियाँ और कुएं आदि जगहों को नियमित रूप से चेक करें।
इनदिनों मच्छर से बचाव को लिक्विड दवा, क्रीम, जाली आदि का उपयोग करें। सोने से पहले मच्छरदानी को अच्छी तरह सेट कर लें। डेंगू के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
इस दौरान संस्था के निदेशक मुरली मनोहर और विजय शंकर राय ने कहा कि अभियान शनिवार और रविवार को चलाया जाएगा। अभियान में कोर्डिनेटर एससी राय, समाजसेवी विजय शर्मा, विजेंदर दत्त शर्मा, गौरव चौधरी, शिव राजेश, हरीश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, कमल पासवान, मनोरंजन पासवान, छबीला पासवान, रामनंदन पासवान, काजल देवी, श्रीराम पासवान, सुनील कुमार, चंदन पासवान आदि शामिल थे।