
नई टिहरी। देश की सीमा पर उत्तराखंड के एक और वीर सैनिक के बलिदान की खबर है। जम्मू-कशमीर के पुंछ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सूबेदार अजय रौतेला ने शहादत दी है। शहीद सूबेदार रौतेला जनपद टिहरी में नरेंद्रनगर ब्लॉक के रामपुर खाड़ी गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनका परिवार क्लेमनटाउन देहरादून में रहता है।
जानकारी में मुताबिक जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी मुठभेड़ में सूबेदार अजय रौतेला शहीद हो गए। आतंकियों के खिलाफ पिछले कई दिनों से काउंटर टेरेरिस्ट ऑपरेशन जारी है। शहीद के भाई शिक्षक दीपक रौतेला ने बताया कि अजय के परिवार में तीन बेटे और पत्नी है। बीते शुक्रवार को ही सभी घरवाले देहरादून से गांव चले गए थे। सेना की तरफ से उन्हें इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि 24 घंटे पहले ही पुंछ में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड के दो जांबाज़ों टिहरी गढ़वाल के विक्रम सिंह नेगी और चमोली जिले के योगंबर सिंह की शहादत की खबर आई थी। आज ही उनके पार्थिव शरीर उत्तराखंड पहुंचे। बीते दस दिनों में उत्तराखंड के पांच जवान अपना सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं।