गुलदार की दहशत, स्कूलों और आंगनबाड़ी में कल छुट्टी

श्रीनगर गढ़वालः ग्राम कोठड़ पट्टी कटूलस्यूं में सक्रिय आदमखोर गुलदार के मद्देनजर खिर्सू ब्लॉक में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार को अवकाश रहेगा। एसडीएम के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि 04 फरवरी की रात हाईडिल कॉलोनी कोठड़ पट्टी में गुलदार के हमले में एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। जिसमें बाद से गुलदार की सक्रियता लगातार क्षेत्र में देखी गई। इसके बाद से हरकत में आए प्रशासन ने क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त के साथ ही रात्रि में कर्फ्यू और स्कूलों में छुट्टी की घोषणा भी की।
स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से बुधवार को भी अवकाश की घोषणा की गई है। बीईओ खिर्सू के आदेश के अनुसार 08 फवरी बुधवार को खिर्सू विकासखंड स्थित सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन के लिए अवकाश रहेगा।