
देहरादून। डालनवाला स्थित मोहनी रोड पर एक घर के पानी के टैंक में नौकर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर कार्रवाई शुरू की।
जानकारी के अनुसार मकान मालिक दिनेश आनंद ने पानी में बदूब आने पर प्लंबर को बुलाकर अंडरग्राउंड पानी के टैंक साफ करने को कहा। प्लंबर ने ढक्कन खोलकर झांका तो घबरा उठा। टैंक में एक शव पड़ा दिखा। मकान मालिक भी सकते में आ गया। वह उनके घर पर वर्षों से काम करने वाला नौकर था।
सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने टैंक से शव बरामद किया। घटनास्थल पर एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ डालनवाला जूही मनराल भी पहुंचे। मकान मालिक दिनेश आनंद ने शव की पहचान अपने घरेलू नौकर गोपी ताती (55) पुत्र कांचा ताती, निवासी गुरुजंग जोड़ा चाय बागान, जलपाईगुड़ी मॉल, पश्चिम बंगाल के रूप में की।
दिनेश आनंद के अनुसार गोपी उनके यहां 15 वर्षों से काम कर रहा था। तीन-चार दिन से वह घर में दिखाई नहीं भी नहीं दिया। उन्होंने सोचा कि शायद अपने गांव चला गया। बताया कि वह पहले भी कई बार बिना बताये गांव जा चुका था। बताया कि गोपी को शराब का आदी था।
पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बताया कि मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगी।