
Uttarakhand Assembly Election 2022: ऋषिकेश विधानसभा सीट पर अब तक दो प्रमुख दल अपने कैंडिडेट एनाउंस कर चुके हैं। जबकि एक का प्रत्याशी घोषित होना बाकी है। शिखर हिमालय ने 1 अक्टूबर को ”अफवाहों की चौपाल पर दावेदारी के दांव“ शीर्षक से एक आंकलन को पोस्ट किया था। दो दलों के प्रत्याशियों की घोषणा से पोर्टल के अनुमान पर मुहर लगी है।
उक्त आकलन में क्षेत्र में दावेदारों को लेकर जिस तरह से चर्चाएं रही, और सियासी दलों में खासकर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में कैंडिडेट को लेकर जिस तरह से अनुमान लगाए जा रहे थे, यहां तक कि कईयों के सीट बदलने की बातें भी हो रही थी। शिखर हिमालय ने इन्हीं संभावनाओं को खंगालन कर तीन प्रमुख दलों के संभावित कैंडिडेट को नंबर वन पर रखा था। भाजपा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणाओं में इसपर मुहर लगी है। जबकि कांग्रेस की लिस्ट आनी अभी बाकी है।
‘अफवाहों’ की ‘चौपाल’ पर ‘दावेदारी’ के ‘दांव’