युवा

नरेंद्रनगरः महाविद्यालय में 26 व 27 को स्टार्टअप बूट कैंप

Narendranagar News : नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय मे जिला उद्योग केंद्र टिहरी, उद्योग निदेशालय और ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के सहयोग से दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप आयोजित किया जाएगा।

आगामी 26 और 27 फरवरी प्रस्तावित कैंप मे युवाओं को नवाचार, उद्यमिता आइडियाज, स्टार्टअप, समस्या का चुनाव, बिजनेस वैल्यू, ब्रांडिंग, फंडिंग, उद्यमिता शिक्षा, उत्तराखंड उत्पाद, पर्यटन, योग, आयुर्वेद, हर्बल, एरोमेटिक मेडिसनल प्लांट्स के क्षेत्र मे संभावनाएं, छात्र उद्यमिता, देवभूमि उद्यमिता योजना और इसके सशक्त प्रभावीकरण पर विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे।

नौडल अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि स्टार्टअप बूट कैम्प मे प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण https://forms.gle/ZYCrQPZRJ6P76phVA के माध्यम से करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। साथ ही मौके पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कहा कि कैंप से 10 सर्वश्रेष्ठ नवाचारी विचारों को प्रदेश स्तर पर होने वाले Idea Grand Challenge के लिए चयनित किया जाएगा।

उन्होने बताया कि कैंप का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उच्च कोटि की उद्यमिता के लिए जागरूक कर स्वरोजगार से जोड़कर प्रदेश मे नए रोजगार सृजित करना है। जिससे जहां एक और युवाओ को रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध होगें, वही प्रदेश की अर्थिकी को मजबूती दिलाने और पलायन को रोकने मे भी मदद मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button