महाकुंभ में महाराज ने किया उत्तराखंड पैवेलियन का निरीक्षण

देहरादून। प्रयागराज महाकुंभ ( Prayagraj Mahakumbh) में सद्भावना सम्मेलन एवं संत समागम में प्रतिभाग करने पहुंचे उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड पैवेलियन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं महाराज ने संगम पर मंगलवार रात भगदड़ की घटना पर दुःख जताया।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की गाथा लिख रहा है। प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान को देश विदेश तक पहुंचाया है। अभी तक साठ लाख लोग उत्तराखंड पैवेलियन का भ्रमण कर चुके है।
पवेलियन में उत्तराखंड के चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ गंगोत्री, यमुनोत्री सहित मानस खंड मंदिर शृंखला के अंतर्गत गोलू देवता मंदिर, जागेश्वर धाम, कैंची धाम को प्रदर्शित किया गया है। हाउस आफ हिमालया, उद्योग विभाग उत्तराखंड, पर्यटन-आयुष एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति, खादी ग्रामोद्योग, सूचना विभाग उत्तराखंड के स्टाल भी लगे है। साथ ही हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर बदरीनाथ केदारनाथ समिति के अधिकारियों ने सतपाल महाराज और पूर्व मंत्री अमृता रावत को बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के प्रतीक चिह्न भेंट किए। मौके पर उत्तराखंड पैवेलियन प्रभारी अनुपम द्विवेदी, नोडल अधिकारी दीपक सिंह रावत, ओएसडी अभिषेक शर्मा, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़, सहायक प्रबंधक जीएमवीएन एलपी जोशी, सहायक नोडल अधिकारी कुंवर सिंह बिष्ट, डॉ विपिन, सुरेन्द्र सिंह सरियाल आदि मौजूद रहे।