सहसपुर में एक मकान ढहा, मलबे में दो मासूम दबे
पुलिस और एसडीआरएफ ने एक बालिका को सुररिक्षत निकाला
विकासनगर। उत्तराखंड के धारचूला इलाके में बादल फटने से अभी रेस्क्यू पूरा भी नहीं हुआ कि विकासनगर से मकान के ढहने की खबर सामने आ गई। कोटड़ा बिरसानी में मकान के मलबे में दो मासूम बच्चों के दबे गए। जिसमें से एक बच्ची को निकाल लिया गया और दूसरे बच्चे के लिए रेस्क्यू जारी है।
सोमवार को सहसपुर थाना क्षेत्रांतर्गत कोटडा बिरसानी में पिलर धंसने से नवनिर्मित मकान अचानक जमींदोज हो गया। बताया जा रहा है कि मलबे में दबे दोनों बच्चे घटना के वक्त इसी मकान के नीचे वाले घर की छत पर मौजूद थे।
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। जिसके चलते आठ वर्षीय एक बालिका आस्था को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जबकि 6 वर्षीय बालक आरव मलबे में दबा है। रेस्क्यू टीमें उसे सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी रखे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि ध्वस्त हुए मकान में काम चल रहा था। वहां काम कर रहे मजदूरों ने भी अपनी जान भागकर बचाई। इसबीच क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर भी मौके पर पहुंच गए हैं।