पीएम की रैली की 1 बस कार से टकराई, 4 की मौत

रुड़की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा में जा रही बस कार से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार शादी की खरीदारी को बाजार जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के शहीदवाला ग्रांट के लोगों को भरकर एक बस पीएम की रैली में देहरादून जा रही थी। जो कि देहरादनू रोड पर मोहंड के पास सामने से आ रही एक कार से टकरा गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसके चलते कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से बुरी तरह से डैमेज कार से शवों को बाहर निकाला। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया गया कि कार सवार मेहुवाला के निवासी थे, जो कि शादी की खरीदारी के लिए जा रहे थे।
मृतकों की पहचान प्रवीण चौहान (44), शिल्पी, निशांत और दीक्षांत सभी निवासी मेहुवाला देहरादून के रूप में हुई है।