Crime News: ऋषिकेश। चंद्रेश्वरनगर में महज खाने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने साथी युवक के सीने में चाकू मार दिया। लहुलुहान हालत में आसपास के लोगों ने उसे एम्स में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश में अब पुलिस सरगरमी से जुटी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक चंद्रेश्वरनगर में शिवा (19) पुत्र कल्लू निवासी पीतल नगरी, मुरादाबाद, यूपी किराए के मकान में छोटू पुत्र कल्लू निवासी भरतपुर, जिला रामपुर, यूपी के साथ रह रहा था। शुक्रवार की देर रात दोनों के बीच खाना खाने के दौरान विवाद हुआ और छोटू ने शिवा की छाती में चाकू मारकर उसे जख्मी कर दिया।
घटना के तत्काल बाद आरोपी छोटू मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने शिवा को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिवा के भाई बाबू की शिकायत पर आरोपी छोटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर पुलिसकर्मियों को रवाना कर दिया गया है। बताया कि आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।