Rishikesh Assmbly : ऋषिकेश। उत्तराखंड जनएकता पार्टी (उजपा) प्रत्याशी कनक धनाई ने आज विधानसभा के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क किया। इस दौरान कनक ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ही दलों ने उत्तराखंड को मुख्यमंत्री पैदा करने की प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है।
शनिवार को बसंत पचंमी पर्व सुबह मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ ही यूजेपी प्रत्याशी कनक धनाई ने जनसंपर्क का श्रीगणेश किया। आज कनक ने छिद्दरवाला, आवास विकास और मायाकुंड क्षेत्र में व्यापक स्तर पर डोर टू डोर कैंपेन चलाया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से क्षेत्रीय समस्याओं के समधान के लिए किए गए अपने संघर्ष और भावी एजेंडे से अवगत करया।
जनसंपर्क के दौरान कनक ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस आज तक राज्य को एक भी स्थायी मुख्यमंत्री तक नहीं दे पाई। वहीं, इन सरकारों ने मूल निवास के प्रावधान को समाप्त कर स्थानीय लोगों की पहचान तक को छीन लिया। जिससे राज्य के विकास और जनहित के दोनों ही दलों के सरोकारों का साफ पता चलता है।
क्षेत्रवासियों से ऋषिकेश विधानसभा की बेहतरी के लिए परिवर्तन की जरूरत को बताते हुए 14 फरवरी के दिन उनके पक्ष में वोट करने अपील भी की।
उजपा में शामिल हुए कई लोग
ऋषिकेश विधानसभा में कनक धनाई के विचारों और लोकप्रियता के चलते आज बापूग्राम और बीसबीधा में कई लोगो ने भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर उजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसबीच यहां प्रचार कार्यालय भी खोला गया। उजपा की सदस्यता लेने वालों में विजय बर्थवाल, राजेंद्र प्रसाद, मुकेश भट्ट, धीरज कंडवाल, नीरज अग्रवाल, मोहित शर्मा, युद्धवीर चौहान, छोटा सिंह आदि लोग शामिल है। नए सदस्यों ने स्थानीय दल व स्थानीय प्रतिनिधि को जीत दिलाने का संकल्प दोहराया।